मुंबई के जिमखाना क्लब में धर्मांतरण! भारत की स्टार महिला बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स कैसे आई विवादों में?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को मुंबई के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित क्लबों में से एक खार जिमखाना ने मानद सदस्य बनाया था. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि उनके पिता इवान रोड्रिग्स वहां 'धर्म परिवर्तन' का काम कर रहे थे

जेमिमा रोड्रिग्स के पिता इवान पर 'धर्म परिवर्तन' कराने के आरोप लगे हैं
जेमिमा रोड्रिग्स के पिता इवान पर 'धर्म परिवर्तन' कराने के आरोप लगे हैं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं. उनकी इस परेशानी के पीछे कोई और नहीं बल्कि खुद उनके पिता इवान रोड्रिग्स जिम्मेदार बताए जा रहे हैं. इवान पर आरोप है कि मुंबई के जिस सबसे पुराने क्लबों में से एक खार जिमखाना ने उनकी बेटी जेमिमा को सदस्य बनाया था, वे उसका इस्तेमाल 'धर्म परिवर्तन' के लिए कर रहे थे.

क्लब के मुताबिक, इवान अपनी बेटी जेमिमा की मेंबरशिप का इस्तेमाल वहां ऐसे आयोजनों के लिए कर रहे थे जिनमें 'वल्नरेबल' यानी जिन्हें आसानी से बरगलाया जा सकता है, ऐसे लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए निशाना बनाया गया. बीते 18 महीनों में उन्होंने ऐसे कुल 35 आयोजन किए. ऐसे में 20 अक्टूबर को हुई क्लब की सालाना आम सभा की बैठक में जेमिमा की मेंबरशिप को रद्द करने का फैसला लिया गया.

इस एक्शन की पुष्टि करते हुए खार जिमखाना के अध्यक्ष विवेक देवनानी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "20 अक्टूबर, 2024 को आयोजित आम बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों द्वारा पारित प्रस्ताव के मुताबिक जेमिमा रोड्रिग्स को दी गई तीन साल की मानद सदस्यता रद्द कर दी गई है."

एक मैच के दौरान शॉट खेलतीं जेमिमा रोड्रिग्स

दरअसल, पिछले साल 2023 में प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स क्लब खार जिमखाना ने जेमिमा को मानद सदस्य बनने और इसकी सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए आमंत्रित किया था. इसके बाद जेमिमा क्लब से जुड़ गईं. हालांकि, आमतौर पर लोगों के लिए इसका सदस्य बनना इतना आसान नहीं होता. यह अपनी खासियत, कड़े सदस्यता मानदंडों और बड़े-बड़े बिजनेसमैन, मशहूर हस्तियों और खिलाड़ियों के लिए सेंटर होने की वजह से काफी प्रतिष्ठित है और मुंबई के कुलीन तबके के बीच हाई स्टेस्ट सिंबल का भी प्रतीक है.

लोगों को इसकी मेंबरशिप हासिल करने के लिए न सिर्फ भारी पैसे खर्च करने पड़ते हैं, बल्कि इसकी लंबी वेटिंग लिस्ट भी होती है. एक अनुमान के मुताबिक, खार जिमखाना में आजीवन सदस्यता के लिए लोगों को 50-75 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इस क्लब में उत्कृष्ट खेल सुविधाएं, भोजन के विकल्प और सामाजिक कार्यक्रम उपलब्ध हैं, जो प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ नेटवर्किंग और सामाजिक मेलजोल के लिए एक मंच प्रदान करते हैं. व्यवसाय, मनोरंजन और खेल जगत की कई प्रमुख हस्तियां इसके सदस्य हैं.

बहरहाल, मुंबई के खार वेस्ट जैसे पॉश इलाके में स्थित यह क्लब खास लोगों को तीन साल के लिए मानद सदस्यता प्रदान करने के लिए आमंत्रित करता है. पिछले साल जेमिमा को इसका सदस्य बनाया गया. लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं उनमें बताया जा रहा है कि जेमिमा के पिता क्लब के प्रेसिडेंशियल हॉल में धार्मिक गतिविधियों को संचालित कर रहे थे.

खार जिमखाना प्रबंध समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा ने इंडियन एक्सप्रेस को मेंबरशिप रद्द करने के फैसले के पीछे की वजह बताते हुए कहा, "हमें पता चला कि जेमिमा रोड्रिग्स के पिता ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज नामक एक संगठन से जुड़े थे. उन्होंने करीब डेढ़ साल के लिए प्रेसिडेंशियल हॉल बुक किया और 35 कार्यक्रम आयोजित किए. हम सभी जानते हैं कि वहां क्या हो रहा था."

मल्होत्रा ने आगे बताया, "हम पूरे देश में धर्मांतरण के बारे में सुनते हैं, लेकिन यह हमारी नाक के नीचे हो रहा है. वहां नाच-गाना, महंगे संगीत उपकरण, बड़ी स्क्रीनें थीं. खार जिमखाना के संविधान के नियम 4ए के मुताबिक, खार जिमखाना किसी भी धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं देता."

ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज (बीएमएम) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ब्रदर मैनुअल द्वारा इस मिशन की शुरुआत कोई तीन दशक पहले हुई थी. इसका उद्देश्य लोगों के जीवन और दिलों में पुनरुद्धार लाने और उन्हें यीशु मसीह की ओर एक स्वस्थ, खुशहाल और पूर्ण जीवन की ओर ले जाने के मिशन पर है. ब्रदर मैनुअल अक्सर कहते हैं, "मैंने खोई हुई आत्माओं को बचाने के लिए नरक से एक गज की दूरी पर एक छोटी सी दुकान खोली है."

अपने पिता इवान रोड्रिग्स के साथ जेमिमा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवान रोड्रिग्स इसी मिशन से जुड़े हैं. खार जिमखाना के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडेकर की मानें तो, उनका दावा है कि प्रेसिडेंशियल हॉल के अंधेरे कमरे में ट्रान्स संगीत बजाया जा रहा था, और उन्होंने एक महिला को यह कहते हुए भी सुना कि यीशु हमें बचाने आ रहे हैं. इनसाइड स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गडेकर ने कहा, "मैं, मल्होत्रा ​​और कुछ अन्य सदस्य इसे देखने गए. हमने देखा कि कमरा अंधेरा था, ट्रान्स संगीत बज रहा था और एक महिला कह रही थी 'वह हमें बचाने आ रहे हैं'. मुझे हैरानी हुई कि जिमखाना इसकी अनुमति कैसे दे सकता है. हमने विरोध किया और उसकी सदस्यता रद्द करने का फैसला लिया गया."

हालांकि, इस पूरे मामले पर जेमिमा और उनके पिता की तरफ से अभी कोई भी बयान सामने नहीं आया है. पर खार जिमखाना की बात करें तो इस क्लब ने जेमिमा से पहले क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की भी मानद सदस्यता रद्द की थी. दरअसल, साल 2019 में लोकप्रिय टीवी शो 'कॉफी विद करण' में अपने सेक्सिस्ट कमेंट (लैंगिक भेदभावपूर्ण टिप्पणी) के चलते पांड्या को खार जिमखाना की मानद तीन साल की सदस्यता खोनी पड़ी थी.

इस शो में पांड्या के साथ एक और क्रिकेटर केएल राहुल भी थे. पांड्या ने तब शो पर शेखी बघारते हुए कहा था, "जब मैंने अपना कौमार्य (वर्जिनिटी) खोया, तो मैं घर आया और कहा, 'मैं आज करके आया'. एक पार्टी में मेरे माता-पिता ने मुझसे पूछा,'अच्छा तेरी वाली कौन-सी है?' तो मैंने कहा हां, हां, हां (महिलाओं की ओर इशारा करते हुए). और मेरे पैरेंट्स के रिएक्शन ऐसे थे - 'वाह, तुम पर गर्व है बेटा'."

इस टिप्पणी पर हार्दिक काफी ट्रोल भी हुए थे. केएल राहुल ने भी उनकी इस शेखी में उनका साथ दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले उन दोनों की टिप्पणियों के लिए उन्हें निलंबित कर दिया था.

Read more!