कवर स्टोरी: लोकसभा चुनाव में 21 करोड़ युवा वोटर्स तय करेंगे हार-जीत, लेकिन ये किस तरफ?

भारत लोकसभा चुनावों के बीच है, और पार्टियों की नजर युवाओं पर है, लेकिन सवाल है कि युवाओं की नजर किसपर है? इन चुनावो में 97 करोड़ वोटर्स हैं, इसमें से 22% यानी करीब 21 करोड़ वोटर्स की उम्र 18 से 29 साल के बीच है. ऐसे में पार्टियां इन्हें रिझाने के लिए क्या कर रही हैं और युवा किन चीजों से प्रभावित होते हैं, कवर स्टोरी में देखिए
Read more!

LATEST VIDEOS